2020 में पहली बार कोरोना (Corona Infection) के मामले सामने आए थे, तब अस्पताल की टीम पर कई जगह हमले हुए थे.....हमले इसलिए किए जा रहे थे क्योंकि लोग कोरोना (Covid19) को बीमारी नहीं मानते थे और अस्पताल जाने से बचना चाहते थे.... कोरोना काल में कई डॉक्टरों को भी निशाना बनाया गया.... लेकिन गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में दो डॉक्टरों को बुधवार यानी 30 जून की शाम कोरोना फैलाने के इल्जाम में पिटाई करने का मामला सामने आया है....दोनों डॉक्टर दिल्ली के बताए जा रहे हैं, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है... डॉक्टरों के साथ मारपीट की यह वारदात मुल्क भर में मनाए जा रहे डॉक्टर्स -डे (National Doctors Day) के एक दिन पहले हुआ है। इस रिर्पोट में सुनिए इस डॉक्टर आपबीती...
#DoctorsDay #Covid19India #CoronaWarriors